Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Bangladeshi Finance Minister

बांग्लादेशी वित्तमंत्री मुस्तफा की चेतावनी, कहा- चीन से कर्ज लेने से पहले दो बार सोचें विकासशील देश

विदेश
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) के वित्तमंत्री मुस्तफा कमाल (Finance Minister Mustafa Kamal) ने चीन (China) की अहम परियोजना बेल्ड एंड रोड इनीशिएटिव (Belt and Road Initiative) के जरिये कर्ज ले रहे विकासशील देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि चीनी कर्ज लेने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योंकि बीजिंग (Beijing) के खराब ऋण निर्णयों ने कुछ देशों को कर्ज संकट में डाल दिया है। कमाल मुस्तफा ने बीजिंग को अपने कर्जों के मूल्यांकन के लिए अधिक मजबूत प्रक्रिया का पालन करने के लिए भी चेताया और कहा कि इस प्रकार के खराब कर्जे ऋण के बोझ से दबे उभरते बाजारों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि किसी परियोजना को उधार देने से पहले इसके गहन अध्ययन की जरूरत होती है। बांग्लादेशी वित्तमंत्री ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में ये महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं। बीआरआई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, विश्...