बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh's) के अनुभवी बल्लेबाज (experienced batsman) तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International cricket) से संन्यास (Retirement) ले लिया है। बांग्लादेश द्वारा तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद 33 वर्षीय तमीम ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि वह एकदिवसीय और टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद।" तमीम ने यह घोषणा तब की जब बांग्लादेश ने गुयाना में वेस्टइंडीज को अंतिम एकदिवसीय मैच में चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तमीम ने श्रृंखला में 3 पारियों में 58.50 क...