महिला टी-20 विश्व कपः मैच फिक्सिंग के आरोपों से घिरा बांग्लादेश
ढाका (Dhaka)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) में बांग्लादेश (Bangladesh) के अभियान को एक अन्य क्रिकेटर द्वारा उनकी एक खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग का प्रस्ताव देने के आरोपों से झटका लगा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका स्थित जमुना टीवी ने बांग्लादेश के दो क्रिकेटरों के बीच कथित तौर पर बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग की है, जिनमें से एक के दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ होने का दावा किया गया है।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि बोर्ड इस खिलाड़ी से इस मामले की एसीयू को रिपोर्ट करने की उम्मीद करते हैं।
चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई इन मामलों को देखती है। हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। अगर कोई प्रस्ताव आया है, तो वे जानते ...