चीन की ‘गुब्बारा’ चाल, तोड़ के लिए भारत रहे तैयार
- कमलेश पांडेय
अमेरिका में अपनी ' जासूसी गुब्बारा' चाल पर मात मिलने से चीन आहत है। यह अलग बात है कि प्रमुख देशों की निगरानी क्षमताओं का परीक्षण करने के चीन के 'जासूसी गुब्बारा' उड़ाने के अभियान की अमेरिका ने हवा निकाल दी। अमेरिकी हवाई क्षेत्र में घुसे इस गुब्बारे को अमेरिकी वायुसेना ने अपनी मिसाइल से मार गिराया है। चीन कह रहा है कि यह उसका असैन्य मानव रहित यान था। चीन ने इसे मार गिराने पर अमेरिका से कड़ा विरोध जताया है। चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
इस घटनाक्रम का संदेश स्पष्ट है। अमेरिका ने साहसिक कदम उठाकर दुनिया के सामने अपनी सम्प्रभुता की रक्षा को लेकर नजीर पेश की है। साथ ही चीन को स्पष्ट संकेत दिया है कि उसकी तकनीक दुनिया में अव्वल है। उससे किसी का भी बच निकलना सम्भव नहीं है। देखा जाए तो इससे वैश्विक पटल पर चीन के नापाक इरादों की कलई एक बार फिर खुल गई। इससे भारत को भी ...