Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Bada Seth

भारत अब ब्रिटेन से बड़ा सेठ लेकिन…

अवर्गीकृत
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोश की ताजा रपट पर भारत का ध्यान सबसे ज्यादा जाएगा, क्योंकि उसके अनुसार भारत अब ब्रिटेन से बड़ा सेठ बन गया है। इस वर्ष ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 816 अरब डालर की रही, जबकि भारत की 854.7 डाॅलर की हो गई। यानी ब्रिटेन से हम लगभग 38 अरब डाॅलर आगे निकल गए। लेकिन हम यह न भूलें कि ब्रिटेन की आबादी मुश्किल से 7 करोड़ है और भारत की आबादी उससे 20 गुना ज्यादा है। यानी करीब 140 करोड़। हमारी अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से बड़ी जरूर हो गई है और इसका हमें गर्व भी होना चाहिए लेकिन भारत के आम आदमी को क्या इतनी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जितनी ब्रिटिश लोगों को है। वहां औसत आदमी की वार्षिक आमदनी 47000 डाॅलर है और उसके मुकाबले भारत में वह सिर्फ 2500 डाॅलर है। यह ठीक है कि हमारे देश के कुछ मुट्ठीभर लोग ऐसे हैं, जो ब्रिटेन के औसत अमीरों से भी ज्यादा अमीर हैं लेकिन 100 करोड़ से भी ज्यादा...