इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे अजहर अली
कराची। इंग्लैंड (against england) के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे मैच के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली (Pakistan batsman Azhar Ali) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retires from Test cricket) ले लेंगे। अजहर यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ के बाद पाकिस्तान के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Pakistan's fifth highest run scorer) हैं। अब तक उन्होंने 96 मैचों में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं।
अजहर ने कहा,"मेरे लिए उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और गर्व की बात रही है। यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि इस यात्रा पर कब विराम लगाया जाए, लेकिन गहराई से विचार करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह टेस्ट क्रिकेट से मेरे रिटायर होने का सही समय है।"
उन्होंने कहा, "मुझे कुछ सबसे उत्कृष्ट क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिल...