पीएम गतिशक्ति ने अयोध्या बाईपास परियोजना को दी गति: वाणिज्य मंत्रालय
नई दिल्ली (New Delhi)। अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala's life consecration) के बाद ढांचागत सुविधाओं के विकास का काम तेजी से जारी है। पीएम गतिशक्ति (PM Gatishakti) के तहत अयोध्या बाईपास परियोजना (Ayodhya Bypass Project) को गति दी जा रही है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में 67.57 किलोमीटर लंबी अयोध्या बाईपास परियोजना को पीएम गतिशक्ति के तहत गति दी जा रही है। यह परियोजना निर्बाध माल परिवहन की सुविधा प्रदान करने के साथ अयोध्या में भीड़ कम करेगी। अयोध्या बाईपास परियोजना लखनऊ, बस्ती और गोंडा जैसे प्रमुख जिलों को कवर करेगी। यह परियोजना इन तीन प्रमुख जिलों में पर्यटक और तीर्थ स्थलों सहित आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक से जुड़े विभिन्न संपर्क व्यवस्था की कनेक्टिविटी में सुधार की सुवि...