मप्र: सभी 46 निगम, मंडल और प्राधिकरणों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त
भोपाल (Bhopal)। डॉ. मोहन यादव सरकार (Dr. Mohan Yadav Government) ने मंगलवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में संचालित 46 निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग (46 Corporations, Boards, Boards and Commissions) के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों (President and Vice Presidents) की नियुक्ति को रद्द (appointments canceled) कर दिया है। इन सभी भाजपा नेताओं की नियुक्तियां शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय की गई थी और इनमें अध्यक्षों को कैबिनेट और उपाध्यक्षों को राज्यमंत्रियों का दर्जा प्राप्त था। माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद नए सिरे से इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
लोकसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने निगम, मंडल और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा...