Monday, February 24"खबर जो असर करे"

Tag: ATP Challenger 100 title

दलिबोर सवरचिना ने जीता महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 का खिताब

दलिबोर सवरचिना ने जीता महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 का खिताब

खेल
पुणे। चेक गणराज्य (Republica Checa) के 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी दलिबोर सवरचिना (Tennis player Dalibor Savarchina) ने पीएमआरडीए महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष एकल खिताब (PMRDA Maha Open ATP Challenger 100 Men's Singles Title) अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महालुंगे बालेवाड़ी टेनिस स्टेडियम में खेला गया। फाइनल में दलिबोर सवरचिना ने अमेरिका के छठी वरीयता प्राप्त ब्रैंडन होल्ट को 7-6 (3), 6-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। 1 घंटे 29 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहला सेट रोमांचक रहा, लेकिन दूसरे सेट में सवरचिना ने अपनी सटीकता और आक्रामक खेल से मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया। सवरचिना की यह जीत भारत में उनके शानदार प्रदर्शन का हिस्सा रही। इससे पहले उन्होंने चेन्नई चैलेंजर के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और दिल्ली ...