Norway Chess 2024: प्रज्ञानानंद ने आर्मागेडन में अलीरेजा को हराया
स्टेवेंगर (Stavanger)। भारतीय ग्रैंडमास्टर (Indian Grandmaster) आर. प्रज्ञानानंद (R. Pragyanananda) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament) के पहले दौर में आर्मागेडन गेम (Armageddon game) में फ्रांस के फिरोज़ा अलीरेजा को हराया।
सामान्य टाइम कंट्रोल में एक आसान ड्रा के बाद, प्रज्ञानानंद को सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए दस मिनट मिले, जबकि अलीरेजा के सात सेंकेड मिले, लेकिन शर्त यह थी उन्हें जीत दर्ज करनी थी, क्योंकि ड्रा होने पर काले मोहरों से खेलने वाले को अतिरिक्त अंक मिलते। भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कते हुए जीत दर्ज की।
इस मुकाबले के अलावा महिला और पुरुष वर्ग में क्लासिकल टाइम कंट्रोल के तहत सभी मैच ड्रा रहे और इस अनूठे प्रारूप में विजेता का फैसला करने के लिए छह आर्मागेडन बाजियों का सहारा लेना पड़ा।
विश्व के नंबर 1 मैग्न...