मप्र अपार संभावनाओं का क्षेत्र, यहां उद्योगों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्धः सीएम डॉ. यादव
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने ग्वालियर रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव (Gwalior Regional Investor Conclave) में बुधवार देर शाम राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस (round table conference) में उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश अपार संभावनाओं का क्षेत्र है। यहां उद्योगों के लिए सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आइए, प्रदेश में निवेश कीजिए, प्रदेश आपका स्वागत करता है। आपके उद्योग लगाने में आपको हर प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने स्टार्टअप्स प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का है। स्टार्टअप हमारे लिए मददगार साबित होंगे एवं प्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। चर्चा में जल संसाधन एवं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री रामनिवास रावत, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्...