अप्रैल-जुलाई में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में 30 फीसदी उछाल
-वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान निर्यात बढ़कर 9.6 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे (export fronts) पर अच्छी खबर है। देश का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात (Export of agricultural and processed food products) वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 30 फीसदी (up 30 percent) बढ़कर 9.6 अरब डॉलर ($9.6 billion) पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
वाणिज्य मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के पहले चार महीने (अप्रैल-जुलाई) के दौरान कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 30 फीसदी बढ़कर 9.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में इन उत्पादो...