मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर लगाई रोक
- कर्मचारी चयन मंडल की समूह-2, उप-समूह-4 भर्ती परीक्षाओं की नियुक्तियों पर भी रोक
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। परीक्षा के एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह की स्थिति में यह निर्णय लिया गया। उस सेन्टर के परीक्षा परिणाम का पुन: परीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार देर रात ट्वीट के माध्यम से दी।
दरअसल, विवाद भिंड विधायक संजीव कुशवाह के ग्वालियर स्थित एनआरआई कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बने केंद्र के परिणाम को लेकर है। इसी केंद्र के 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यही नहीं, परीक्षा में टाप-10 अभ्यर्थियों में से सात इसी केंद्र से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं। इन्हीं दो बातों पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे। इस...