मप्रः राज्य सेवा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1.34 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
- वायरल पेपर लीक की खबर फर्जी निकली, पीएससी ने की पुलिस में एफआईआर दर्ज
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh State Public Service Commission) की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (State Service and State Forest Service Preliminary Exam 2024) रविवार को प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। पहला पेपर सामान्य अध्ययन सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर सामान्य अभिरूचि का 2.15 से शाम 4 बजे तक हुआ। परीक्षा के लिए प्रदेश के एक लाख 83 हजार आवेदक पंजीकृत थे, जिसमें से 1 लाख 34 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।
सुबह सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी तय समय पर पहुंचे। जहां चैकिंग के बाद उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया। उनसे जूते-मोजे उतरवाए गए। लड़कियों से कान की बाली, हाथ के कंगन-चूड़ी जबकि लड़कों से हाथ का कलावा भी निक...