Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: apologizes

कनाडा में पोप ने मूल निवासियों के बच्चों पर अत्याचारों के लिए माफी मांगी

विदेश
मास्क्वासिस । कनाडा (Canada) में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कैथोलिक चर्च के आवासीय विद्यालयों में बच्चों के साथ यौन दुराचार (sexual misconduct) सहित कई तरह के अत्याचारों के लिए सोमवार को माफी मांगी। पोप ने यहां के स्थानीय लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि अत्याचार की यह घटनाएं एक विनाशकारी नीति का नतीजा थीं। वह रविवार को अल्बर्टा प्रांत के एडमॉन्टन (Edmonton) पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूडो और गवर्नर जनरल मैरी मे साइमन ने उनका स्वागत किया। पोप की ओर से जारी की गई ऐतिहासिक माफीनामे में कहा गया है कि यहां के मूल निवासियों को बलपूर्वक ईसाई समाज में समाहित कराने से उनकी संस्कृति तबाह हो गई, उन्हें परिवारों से दूर होना पड़ा। अलग-अलग परिवारों और हाशिए पर रहने वाली पीढ़ियों को आज भी महसूस किया जा रहा है। फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं उन सभी अत्याचारों के लिए माफी मांगता हूं जो कई इसाइयों न...