किसी भी राष्ट्र की प्रगति में खेलों का अहम योगदानः प्रधानमंत्री मोदी
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में खेलों का एक अहम योगदान है और यह प्रगति खेलों में भी दिखती है। खेलों में मान्यता मिलने से विश्व पटल पर देश की भी मान्यता बढ़ती है, साथ ही खेल, युवाओं के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संदेश के एक पत्र के माध्यम से भेजा है, जिसे सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट पर शेयर किया है और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपके स्नेहिल आशीर्वचनों के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। खेलो इंडिया एमपी में देशभर से आये खिलाड़ी अपनी...