मप्रः कायाकल्प अवार्ड घोषित, रतलाम व अनूपपुर जिला अस्पताल को संयुक्त रूप से पहला पुरस्कार
- 778 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिलेंगे अवार्ड
भोपाल (Bhopal)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Minister Dr. Prabhuram Chowdhary) ने वर्ष 2023 के कायाकल्प अवार्ड (Kayakalp Award for the year 2023) की घोषणा (Announcement) सोमवार को मंत्रालय में की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अवार्ड की जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 में 395 संस्थाओं को 4 करोड़ 50 लाख रुपये के कायाकल्प अवार्ड दिये गये थे। इस वर्ष 778 संस्थाओं को 6 करोड़ 12 लाख रुपये के कायाकल्प अवार्ड दिये जाएंगे। अवार्ड की कुल राशि में से 75 प्रतिशत राशि संस्था के सुदृढ़ीकरण में उ...