स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए आपराधिक तत्वों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाईः अनुपम राजन
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की ग्वालियर व चंबल संभाग की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग सतर्क और गंभीर है। इसलिए दोनों संभागों के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिला बदर सहित सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। जिससे आम मतदाता में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
यह निर्देश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में दोनों संभागों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करने पर भी विशेष बल दिया।
भारत निर्वा...