ग्वालियर के विकास में ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में जुड़ा एक और आयाम
- देश की मजबूती में कर्मचारियों की मेहनत का सबसे बड़ा योगदानः सिंधिया
भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत (hard work of employees) की बदौलत ही देश को मजबूती व सुदृढ़ता मिलती है। इसलिए कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना सरकार का नैतिक दायित्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बात को भलीभाँति समझा है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका कल्याण का नारा देकर कर्मचारियों के कल्याण के लिये कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने देश में नई कार्य पद्धति विकसित की है, जिससे अब सरकार जरूरतमंदों के द्वार पर पहुँचकर योजनाओं का लाभ दे रही है। इसी तरह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) भी कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री सिं...