बरौनी रिफाइनरी ने 2022-23 में किया एतिहासिक वार्षिक प्रदर्शन
बेगूसराय। इंडियन ऑयल ने हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में शानदार परिचालन प्रदर्शन किया है। इसमें बरौनी रिफाइनरी ने भी समग्र रूप से पिछले सभी रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान जहां सर्वाधिक थ्रुपुट हासिल किया गया तो नवाचार की दिशा में भी निरंतर कार्य हो रहे हैं।
बरौनी रिफाइनरी ने अबतक का सर्वाधिक क्रूड थ्रुपुट 6785.4 टीएमटी हासिल किया। इसके साथ ही अब तक का सबसे कम फ्युल एवं लॉस, एमबीएन और एनर्जि एफिसिएनसी इंडेक्स (ईआईआई) भी हासिल किया। जिससे रिफाइनरी की ऊर्जा दक्षता के बारे में पता चलता है। इसके अलावा परिचालन उपलब्धता फाक्टर, ओवेरऑल थर्मल एफिसिएनसी, पावर प्लांट में ईंधन की खपत एवं विशिष्ट जल खपत के पैरामीटर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बरौनी रिफाइनरी ने पेट्रोल और इथेनोल मिश्रित पेट्रोल, रिफॉर्मेट, हवाई ईंधन, डीज़ल, अलक़तरा, लो सल्फर हैवी स्टॉक (एलएसएचएस), पेट्रोलियम कोक और सल्फर...