Asian Games : भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने भारत को दिलाया 15वां स्वर्ण
हांगझू (Hangzhou)। भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी (Indian female javelin thrower) अन्नू रानी (Annu Rani) ने अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ मंगलवार को चल रहे हांगझू एशियाई खेलों (Asian Games) के फाइनल में भारत (India) के लिए 15वां स्वर्ण पदक जीता।
अन्नू ने 62.92 मीटर को छुआ, जो उनके सीज़न का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था और चार्ट में शीर्ष पर रहकर देश को मौजूदा एशियाई खेलों में 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। शाम का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके चौथे प्रयास में आया।
श्रीलंकाई भाला फेंक एथलीट नदीशा दिलहान ने 61.57 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन की हुइहुई ल्यू ने 61.29 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले, मंगलवार को भारतीय एथलीट मोहम्मद अफसल पुलिककलाथ ने पुरुषों की 800 मीटर फाइनल में रजत पदक जीता था।
अफसल के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका था लेक...