अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के नतीजे आने पहले लोगों को महंगाई का झटका (Inflation shock) लगा है। अमूल डेयरी मिल्क (Amul Dairy Milk) ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर (Milk prices increased Rs 2 per litre) तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू होंगी।
गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने रविवार को अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया है। जीसीएमएमएफ ने अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। दूध की बढ़ी नई दरें सोमवार से लागू होंगी।
अमूल के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर का पैक 32 रुपये की बजाय 33 रुपये का होगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह अ...