सलमान रुश्दी पर इमरान का कमाल
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कमाल की बहादुरी दिखाई है। इमरान ने सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा जिन शब्दों में की है, क्या भारत और पाकिस्तान के किसी नेता में इतना दम है कि वह भी उस हमले की वैसा निंदा करे? इमरान के इस बयान ने उनको दक्षिण एशिया ही नहीं, सारे पश्चिम एशिया का भी बड़ा नेता बना दिया है। इमरान खान ने लंदन के अखबार ‘गार्जियन’ को दी गई भेंटवार्ता में दो-टूक शब्दों में कह दिया कि रुश्दी पर जो हमला हुआ वह ‘अत्यंत भयंकर और दुखद’ था।
उन्होंने कहा कि सलमान रुश्दी की किताब ‘द सेटेनिक वर्सेज’ पर मुस्लिम जगत का गुस्सा बिल्कुल जायज है लेकिन भारत में पैदा हुए इस मुस्लिम लेखक पर जानलेवा हमला करना अनुचित है। पैगंबर मोहम्मद के लिए हर मुसलमान के दिल में कितनी श्रद्धा है, यह बात रुश्दी को पता है। इसके बावजूद उसने ऐसी किताब लिखी। इमरान ने अपने इसी नजरिए के का...