बजट के दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, चांदी में भी आई तेजी
नई दिल्ली (New Delhi)। बुधवार को बजट के दिन भारतीय सर्राफा बाजार (indian bullion market) में भी तेजी का रुख बना रहा। सोना और चांदी (gold and silver) दोनों चमकीली धातुओं ने मजबूती दिखाई, जिसकी वजह से सोने का भाव नए रिकॉर्ड स्तर (gold price new record level) पर पहुंच गया। सोना 561 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाकर 57,426 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह चांदी ने भी प्रति किलोग्राम 1,123 रुपये की छलांग लगाई।
गौरतलब है कि सोना अपने करीब दो साल पुराने 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को पार करने के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को सोना 57 हजार से रुपये के स्तर से थोड़ा नीचे गिरकर 56,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार की तेजी के बाद ये चमकीली धातु एक बार फिर 57 हजार के स्तर को पार ...