कांग्रेस-आम आदमी पार्टी…है स्वार्थ का गठबंधन ?
- योगेश कुमार सोनी
आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले से ही पार्टी के चोटी के नेता जेल में हैं। कुछ दिन पहले पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल पहुंच गए । अभी पार्टी इस सदमे से उबरी भी नहीं थी कि बीते बुधवार को पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर कई तरह के सवाल भी जड़ दिए। इन सब मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी पर तमाम तरह के सवालिया निशान उठाते हुए जुलूस निकाल रहे हैं।
बीते कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। जैसा कि दिल्ली के परिवेश में बात करें तो लोकसभा की सात सीटों पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चार और कांग्रेस को तीन सीट के आधार पर...