Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: All India Tourist Permit buses

मप्र में पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी

मप्र में पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी

देश, मध्य प्रदेश
- ट्रकों का टैक्स भी 8 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया भोपाल (Bhopal)। प्रदेश में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय (Transport business) को प्रोत्साहित करने तथा ऑल इंडिया परमिट की टूरिस्ट बसों (All India Permit tourist buses) के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंजीयन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग (transport Department) ने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसों के परमिट तथा ट्रकों के पंजीयन में लगने वाले टैक्स (Tax) में बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने शनिवार को भोपाल स्थित निवास पर मिलने आए बस ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ एमपी के प्रतिनिधि-मंडल को बताया कि प्रदेश में पंजीकृत होने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसों के मोटरयान कर में भारी कमी करते हुए अब प्रति सीट 700 रुपये की जगह 200 रुपये कर दिया गया है। मंत्री राजपूत ने बताया कि दूसरे राज्यों में पंज...