खेलो इंडिया यूथ गेम्स : कैनोए स्लालोम में मप्र का चारों स्वर्ण पदकों पर कब्जा
- कबड्डी में मप्र की लड़कियों को महाराष्ट्र और लड़कों को बिहार से मिली हार
- भारोत्तोलन में अरुणाचल प्रदेश को दो, असम और तमिलनाडु को 1-1 स्वर्ण
भोपाल (Bhopal)। महेश्वर के सहस्रधारा में पवित्र नर्मदा नदी (Holy Narmada River) की गोद में आयोजित कैनोए स्लालोम इवेंट (canoe slalom event) में मध्यप्रदेश ने क्लीन स्वीप (Clean sweep by Madhya Pradesh) किया है। मप्र के एथलीटों ने प्रभावशाली ढंग से दांव पर लगे चारों स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया। भारोत्तोलन में जहां अरुणाचल प्रदेश की लड़कियों ने दो स्वर्ण जीते, वहीं कबड्डी में मप्र के लड़के और लड़कियों को हार मिली।
कैनोए स्लालोम में एक दिन पहले लड़कों के वर्ग में प्रद्युम्न सिंह राठौर ने बाजी मारी थी, जबकि लड़कियों के वर्ग में मानसी बाथम विजयी रही थीं। वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को लड़कों के वर्ग में विशाल शर्मा और लड़कियों के वर्ग में भूमि बघेल ने वह...