दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार
- बाजार में लगातार दूसरे दिन बने मजबूती के नए रिकॉर्ड
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिनभर लिवालों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगाकर ऊपर नीचे की चाल चलते रहे। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को मामूली बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया। इन दोनों सूचकांकों ने लगातार दूसरे दिन क्लोजिंग का ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई के नए स्तर पर पहुंचने का भी नया रिकॉर्ड कायम किया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 62,447.73 अंक के स्तर तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले कल इस सूचकांक ने 62,412.33 अंक तक पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाया था...