मुख्यमंत्री शिंदे ने आगामी त्योहारों को लेकर सभी कोरोना प्रतिबंध हटाए, लेकिन रख दी ये शर्त
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की प्रदेश में होने वाले आगामी त्योहारों (Festivals) को देखते हुए एक अहम बैठक हुई है. इस बैठक को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें गणेशोत्सव, मुहर्रम और दही हांडी, सभी उत्सव जोर-शोर से मनाने के लिए हमनें कोरोना (corona) के सभी प्रतिबंध हटा (remove all restrictions) दिए हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त रख दी. सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में आगामी गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम के लिए राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
सड़कों के गड्ढों को भरने का दिया ...