Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: all banks

आरबीआई का निर्देश- 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक

आरबीआई का निर्देश- 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। बैंकों की सभी शाखाएं (All branches of banks) 31 मार्च तक खुली (open till 31 march) रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने बैंकों को ब्रांच खोले रखने का निर्देश जारी किया है। आरबीआई के निर्देश के बाद अब रविवार (Sunday) को भी आप बैंक से जुड़े काम को निपटा सकेंगे। हालांकि, 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन- एक और दो अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई ने 21 मार्च को जारी अपने निर्देश में कहा है कि 31 मार्च को चालू वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो जाएगा। ऐसे में सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक पूरे हो जाने चाहिए। वित्त वर्ष 2022-23 को लेकर 31 मार्च के लिए निर्धारित खातों की वार्षिक समाप्ति के साथ वे अपनी शाखाओं को उपर्युक्त तिथि तक काम के घंटों तक खुला रखें। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को बैंकों में सालाना क्लोजिंग का काम होता है।...