Saturday, February 1"खबर जो असर करे"

Tag: Ajay Safar

खो खो विश्वकप: भारतीय महिलाओं का अजेय सफर जारी, ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

खो खो विश्वकप: भारतीय महिलाओं का अजेय सफर जारी, ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

खेल
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया को 175-18 के अंतर से ऐतिहासिक शिकस्त देने के एक दिन बाद भारतीय महिला खो खो टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को ईरान को 84 अंकों से भारी भरकम अंतर से हराकर खो खो विश्व कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ब्लू जर्सी में खेल रही भारतीय महिलाओं ने दिखाया कि वे क्यों खिताब की दावेदार है। इस टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 100-16 का स्कोर बनाकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए शुरुआती सेकंड से ही दबदबा बनाए रखा। मैच की शुरुआत भारत की ट्रेडमार्क आक्रामक शुरुआत के साथ हुई, क्योंकि उन्होंने 33 सेकंड के भीतर ईरान के पहले बैच को बाहर कर दिया। अश्विनी ने आक्रमण की अगुआई की, जबकि मीनू ने कई टच पॉइंट के साथ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा, जिससे भारत को टर्न 1 में प्रभावशाली 50 अंक हासिल करने में मदद मिली। आक्रमण सभी चार टर्न में जार...