पेरिस ओलम्पिक सिलेक्शन ट्रायल्सः 50मी. 3 पोजीशन रायफल इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप शीर्ष पर
- मप्र शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी आशी चौकसे तीसरे स्थान पर
भोपाल (Bhopal)। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh.) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित राज्य शूटिंग अकादमी (State Shooting Academy) में आयोजित में सिलेक्शन ट्रायल (Selection trial) शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें 50 मी. 3 पोजीशन इवेन्ट में मप्र राज्य अकादमी के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना शीर्ष तीन स्थानों में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इनमें ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि आशी चौकसे (Aashi Choukse) तीसरे स्थान पर रहीं।
जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल का आयोजन पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के मध्य होना है। ओलम्पिक गेम्स पेरिस के सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन 11 से 18 मई तक भोपाल...