Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: AgustaWestland chopper

DHFL मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, बिजनेसमैन का अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर जब्त

देश
नई दिल्‍ली । सीबीआई (CBI) को 34,000 करोड़ रुपये से अधिक के डीएचएफएल बैंक घोटाले (DHFL Bank Scam) की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच एजेंसी ने शनिवार को पुणे के बिजनेसमैन अविनाश भोंसले (Avinash Bhosle) के यहां से एक हेलिकॉप्टर (helicopter) जब्त किया है. ये हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 20 जून 2022 को प्राइवेट सेक्टर की होमलोन कंपनी DHFL के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर सीबीआई ने डीएचएफएल के बैंक घोटाले की जांच शुरू की. ये बैंक घोटाला लगभग 34,615 करोड़ रुपये का है. इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड मामला माना जा रहा है. हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी, इसके निदेशक और अन्य लोगों पर 17 बैंकों के साथ 34,615 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस पहले सीबीआई ने (CBI) ने सोमवार को Yes Bank-DHFL Loan Fraud Case में एक ...