अपराधियों के विरूद्ध की जाए कठोरतम कार्रवाई : राज्यपाल पटेल
- राज्यपाल ने की अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (Scheduled Caste, Scheduled Tribe Prevention of Atrocities Act) में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। कार्रवाई ऐसी हो, जिससे गुनाहगार को सबक मिलें। अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित हो।
राज्यपाल पटेल मंगलवार को राजभवन में अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिनियम में पंजीबद्ध प्रकरणों में अनुसंधान की गुणवत्ता के साथ ही समय-सीमा निर्धारित कर फास्ट ट्रैक में कार्रवाई सुनिश्चित की जाना चाहिए।
राज्यपाल ने अधिनियम के समुचित क्रियान्वयन के लिए स्थापित आधारभूत व्यवस्था और क्रियान्वयन की जानकारी भी प्राप्त की। बताया गया कि अधिनियम में अपराधों के अनुसंधान, अभियोजन ...