Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: after three days

तीन दिनों बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 321 अंक उछला

तीन दिनों बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 321 अंक उछला

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। पिछले तीन कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के दौर पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। शेयर बाजार ने आज भी शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाई। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी करना शुरू कर दिया। इस रिकवरी के बल पर पूरे दिन हरे निशान में बने रहने के बाद दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। जबकि एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन हुए कारोबार...

MP : बाढ़ आई तो गौशाला में ताला लगा गए संचालक, तीन दिन बाद पेड़ों पर लटके मिले गायों के शव

मध्य प्रदेश
राजगढ़ । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के निंद्रा खेड़ी गांव में प्रीतम गौशाला (cowshed) की गायें (cows) बाढ़ (flood) के पानी में बह गईं. तीन दिन बाद पानी कम होने पर गोवंश के शव खेत, नदी, झाड़ियों और पेड़ पर लटके मिले. गौशाला की 25 गायों की मौत हो गई है. इसे लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. शिकायत के बाद तलेन थाना पुलिस ने गौशाला संचालक प्रीतम महाराज सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के तलेन के समीप निंद्राखेड़ी गांव में प्रीतम राजपूत उर्फ प्रीतम महाराज गौशाला का संचालन करते हैं. इस गौशाला में तकरीबन 100 गायें रखी जाती हैं. राजगढ़ में लगातार बारिश होने से उगल नदी में आई बाढ़ के कारण गौशाला के संचालक और कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए. जिसके कारण गौशाला में बंद गोवंश नदी के पानी में बह गए. बुधवार को तलेन था...