तीन दिनों बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 321 अंक उछला
नई दिल्ली। पिछले तीन कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के दौर पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। शेयर बाजार ने आज भी शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाई। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी करना शुरू कर दिया। इस रिकवरी के बल पर पूरे दिन हरे निशान में बने रहने के बाद दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज के कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। जबकि एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।
पूरे दिन हुए कारोबार...