जम्मू कश्मीर में अगले साल मार्च के बाद हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, इन वोटर्स पर है बीजेपी की नजर
जम्मू । जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद लगातार विधानसभा चुनाव (assembly elections) कराए जाने की मांग हो रही है. अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च के बाद कभी भी घाटी में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग (election Commission) बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है. चुनाव आयोग की कोशिश है कि पिछले 3 दशक के दौरान कश्मीर में बिगड़े हालात के चलते कश्मीर से बाहर रह रहे करीब साढ़े चार लाख के करीब कश्मीरी पंडितों व अन्य कश्मीरियों की मतदाता सूची (voter list) को जल्द से जल्द फाइनल कर लिया जाए. यही नहीं पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी हिंदुओं को भी वोट का आधिकार दिए जाने पर काम हो रहा है. जो सालों से कश्मीर रह तो रहे थे लेकिन उन्हें अब तक वोट देने का आधिकार नहीं था.
सूत्रों की मानें तो कश्मीर में रह रहे भारत के दूसरे हिस्सों के लोगों...