MP में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के बाद शुरू होगी लाड़ली बहना योजनाः CM शिवराज
- मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं के हित में की बड़ी घोषणा, महिलाओं को हर साल राज्य सरकार देगी 12 हजार रुपये
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनायेगी। मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो...