कन्हैयालाल हत्याकांड: उदयपुर में 19 दिन बाद हटा कर्फ्यू, लेक सिटी में खत्म होगा ‘पर्यटकों का सूखा’
उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल (kanhaiyalal) की नृशंस हत्या के करीब तीन सप्ताह बाद रविवार को शहर से कर्फ्यू (curfew) हटा लिया गया। कर्फ्यू हटने के बाद लेक सिटी के लोगों को काफी राहत मिली।
दरअसल, 28 जून को कन्हैयालाल नामक दर्जी की दो लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले ने पूरे देश को हिला दिया था, जिसके बाद शहर में फर्फ्यू लगा दिया गया था। इस घटना के बाद 19 दिनों तक लेक सिटी के नौ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू रहा, जिससे पर्यटन भी काफी प्रभावित हुआ। शहर की होटल बुकिंग कैंसल की गई और पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई।
प्रशासन के सामने थी बड़ी चुनौती
घटना के बाद प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि शहर में सामान्य स्थिति बहाल की जाए और पर्यटन गतिविधियों को पटरी पर लाया जाए। घटना के दो दिन बाद निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए ...