Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: African cheetahs

अगले छह साल में भारत की जमीं पर दौड़ेंगे 60 चीते, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विदेश
जोहान्सिबर्ग । दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया (South Africa and Namibia) से अफ्रीकी चीतों (african cheetah) को लाकर भारत (India) में बसाने का प्रोजेक्ट सफल होगा। अगले 6 साल में यहां 50 से 60 चीते दौड़ते नजर आ सकते हैं। यह बात अफ्रीका के चीता व वन्य जीव विशेषज्ञ ने कही। वे खुद भी दक्षिण अफ्रीकी चीतों के बैच के साथ भारत आकर इस प्रोजेक्ट (project) के लिए काम करेंगे। प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के प्रो. एड्रियन ट्रोडिफ ने बताया कि भारत का चीता प्रोजेक्ट विश्व का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां एक बड़े मांसाहारी जीव को किसी दूसरे महाद्वीप में बसाने की कोशिश हो रही है। इसमें कई चुनौतियां हैं, लेकिन अनोखी संभावनाएं भी हैं। प्रो. ट्रोडिफ दक्षिण अफ्रीका में करीब दो दशकों से चीतों पर अध्ययन कर रहे हैं और वहां से भारत लाए जाने वाले संभावित 12 चीतों पर भी करीब से काम किया हैं। इससे पूर्व 8 चीते नामीबिया से इसी...