अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के अफगान कर्मचारी पर हमला
- अफगान अधिकारियों के संपर्क में विदेश मंत्रालय
काबुल/नई दिल्ली। अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय दूतावास के एक स्थानीय कर्मचारी पर मंगलवार को हमला हुआ है, जिसमें उसे हल्की चोटें आई हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय इस मामले पर अफ़गान अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की रिपोर्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "हम अफ़गान अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।"
बता दें कि भारत ने 2020 में ही जलालाबाद में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया था। अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद काबुल में भारतीय दूतावास में काम करने वाले लोग भारत लौट आए।...