Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: affected life

मप्र : भोपाल में भारी बारिश का कहर, बड़े तालाब में क्रूज डूबा, 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

मध्य प्रदेश
भोपाल । राजधानी भोपाल (Bhopal) और उसके आसपास के जिलों में हो रही झमाझम बारिश (Heavy rain) के कारण जनजीवन बेपटरी हो गया है. पिछले 48 घंटे से तेज हवाओं (strong winds) के साथ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. नतीजतन भोपाल के कई मोहल्ले टापू बन गए हैं. कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के साथ हवा चलने से कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति ठप (power supply stopped) हो गई है. शहर के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 18 घंटे से बिजली गुल है. तेज बारिश और हवा की वजह से बड़े तालाब में समंदर जैसी लहरें उठ रही हैं. सैलानियों को बोटिंग कराने वाला क्रूज़ तालाब में डूब गया है. बोट क्लब (boat club) की सड़कों पर पानी भर गया है. भोपाल में बीते चौबीस घंटे में पांच इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है. भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए जिले में संचा...