Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Advance Tax

आयकर विभाग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए चलाएगा ई-अभियान

आयकर विभाग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए चलाएगा ई-अभियान

देश, बिज़नेस
- वित्तीय लेन-देन में बेमेल वाले आयकरदाताओं को ई-मेल, एसएमएस भेज रहा है सीबीडीटी नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग (Income tax department) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए ऑनलाइन अभियान (online campaign) चलाएगा। इसके साथ ही विभाग ने उन करदाताओं (taxpayers) को ई-मेल और एसएमएस भेजना (Sending e-mails and SMS) शुरू कर दिया है, जिनका चालू वित्त वर्ष के दौरान दिया गया कर उनके वित्तीय लेन-देन के अनुरूप नहीं है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि आयकर विभाग एक ई-अभियान चला रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों या इकाइयों को महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन के बारे में ई-मेल (आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अग्रिम कर ई-अभियान-महत्वपूर्ण लेन-देन के रूप में चिह्नित) और एसएमएस से सूचित करना है। इस अभियान का मकसद उनसे अपने अग्रिम कर की गणना करने, कर देनदारी सही से भरने और बकाया अग्रिम...