खेलो इंडिया यूथ गेम्सः मप्र अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण
- बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक
भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games-2022) में शुक्रवार से टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के शानदार मुकाबलों (spectacular athletics events) की शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम शुरूआत करते हुए, आदित्य रघुवंशी (Aditya Raghuvanshi) ने हाई जंप इवेंट में 2.01 मीटर का जंप लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तमिलनाडु ने दूसरा स्थान और महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अकादमी की ही बुशरा खान ने 4 मिनट 44 सेकेंड में 1500 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया।
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अकादमी के विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बुशरा खान की माता शहनाज से कहा कि आपकी बेटी बहुत मेहनती है, आपकी 3 बेटियाँ हैं और सभी आपका नाम रौशन क...