कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ मप्र में एफआईआर दर्ज
डिंडौरी/भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर अशोभनीय टिप्पणी (Indecent remarks) करने के मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) के खिलाफ मप्र के डिंडौरी में शहर कोतवाली थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत गुरुवार की देर शाम मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की लिखित शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता घृणा की भावना पैदा करने के साथ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन लगाने की धारा 153बी (1ए) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा 27 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्र पत्नी कहकर देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है। उन्होंने उल्लेख...