मप्रः पुलिस कर्मियों के खाते में हर महीने 15 लीटर पेट्रोल के पैसे डाले जाएंगे
- मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों का किया निवास पर स्वागत
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में शांति-व्यवस्था (maintain peace) बनाए रखने में पुलिस अपनी भूमिका का अच्छे ढंग से निर्वहन (Police discharge their role well) कर रही है। प्रदेश की पुलिस और बेटा-बेटियों पर मुझे गर्व है। मैं आपके परिवार का मुखिया हूँ, जब भी जरुरत पड़ेगी, आपके साथ खड़ा रहूँगा। पुलिसकर्मी अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिता सकें, इसलिए प्रदेश में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की गई है। तनावमुक्त रहकर ज्यादा अच्छे से कार्य कर सकें, इसलिए राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कई योजनाएँ और कार्यक्रम शुरू किए हैं। हर महीने 15 लीटर पेट्रोल (15 liters of petrol every month) के पैसे पुलिसकर्मियों के खाते में डाले जाएंगे।...