देश की 10वीं सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बनी अडाणी ट्रांसमिशन
नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप की कंपनियों को इस साल शेयर बाजार में लगातार जबरदस्त सपोर्ट मिला है, जिसकी वजह से ग्रुप की सभी 7 लिस्टेड कंपनियों के नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल आया है। इसी उछाल के कारण इस ग्रुप की एक कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन देश के कई दिग्गज कॉरपोरेट्स को पीछे छोड़ते हुए मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की 10वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में इस साल अभी तक करीब 125 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसके कारण शेयर बाजार में आज का कारोबार खत्म होने के बाद इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 4.4 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। इसके साथ ही अडाणी ट्रांसमिशन ने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) और आईटीसी को भी पीछे छोड़ दिया है।
अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पिछले 1 महीने के कारोबार के दौर में ही 10 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। अगर इस साल क...