Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Adani Airports

अडाणी एयरपोर्ट्स ने रिकॉर्ड 14.25 मिलियन यात्रियों को किया हैंडल

अडाणी एयरपोर्ट्स ने रिकॉर्ड 14.25 मिलियन यात्रियों को किया हैंडल

देश, बिज़नेस
-एयर ट्रैफिक में 100% की वृद्धि, पूर्व-महामारी के स्तर को छुआ अहमदाबाद (Ahmedabad)। पिछले वर्ष की तुलना में एयर ट्रैफिक (air traffic) में लगभग 100% की वृद्धि (100% increase) हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में इन एयरपोर्ट्स का उपयोग करने वाले 14.25 मिलियन से अधिक यात्रियों (over 14.25 million passengers) के साथ, पूर्व-महामारी के स्तर तक पहुंच गया है। इसे लगातार ऊपर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, यह भी अनुमान है कि एक साल में लोगों द्वारा की जाने वाली यात्राओं की संख्या में भी वृद्धि होगी। इस वृद्धि के पीछे के कारकों में से एक महामारी के बाद पर्यटन का फिर से शुरू होना भी है। देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट होने के नाते, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) ने जनवरी-फरवरी 2023 में लगभग 8.44 मिलियन यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है। सीएसएमआईए ने लगभग 2.22 मिलियन अंतररा...