Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: activities

योगा डे: मदन महल पहाड़ी पर हुआ आकाश और वायु तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास

योगा डे: मदन महल पहाड़ी पर हुआ आकाश और वायु तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास

देश, मध्य प्रदेश
- नीले कपड़ों से बनाई गई 21 जून की आकृति जबलपुर (Jabalpur)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर 21 जून को जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम (national program) के पूर्व वातावरण निर्माण की गतिविधियों के तहत रविवार को स्मार्ट सिटी द्वारा मदनमहल पहाड़ी पर बैलेंसिंग रॉक (Balancing Rock on Madanmahal Hill) के समीप योग के पांच तत्वों में से आकाश एवं वायु तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं (Yoga practices focused on the sky and air elements) का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर नीले कपड़ों एवं गुब्बारों से "21 जून" की आकृति बनाई गई। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ चन्द्रप्रताप गोहल के मुख्य आतिथ्य में हुए योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में आकाश तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने योगाचार्य अनुभा जैन की मार्गदर्शन में किया गया। योग क्रियाओं के प्रदर्शन के ...