मप्र के खाते में दूसरी बार कृषि, नरेंद्र सिंह तोमर की भूमिका में आए शिवराज
- सिंधिया को दूरसंचार, डॉ. वीरेन्द्र कुमार फिर संभालेंगे सामाजिक न्याय
भोपाल (Bhopal)। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद सोमवार देरशाम मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। यह लगातार दूसरी बार है, जब मध्यप्रदेश से केंद्र में मंत्री को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। शिवराज सिंह चौहान को कृषि की जिम्मेदारी दी गई है। ये विभाग मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र सिंह तोमर के पास था यानी शिवराज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह तोमर वाली भूमिका में आ गए हैं। तोमर के पास भी कृषि मंत्रालय के साथ ही पंचायती राज और ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी थी। अब ये दोनों ही विभाग शिवराज सिंह चौहान को सौंपे गए हैं।
दरअसल, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सभी 71 मंत्रियों को सोमवार देर शाम मंत्रालय का बंटवारा किया गया है। मध्यप्रदेश ...