BCCI सचिव जय शाह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एसीसी अध्यक्ष चुने गए
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI) ) के सचिव जय शाह (Secretary Jay Shah) एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) (Asian Cricket Council (ACC)) के प्रमुख बने रहेंगे। बुधवार को बाली में एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में एक और वर्ष के लिए उनके विस्तार को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। उन्होंने अपना पहला दो साल का कार्यकाल 2021-22 में पूरा किया और 2023 में उन्हें एसीसी प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।
बुधवार, 31 जनवरी को बाली में एसीसी की वार्षिक आम बैठक के दौरान महाद्वीपीय निकाय के प्रमुख के रूप में उनकी पुनर्नियुक्ति पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई।
एसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया, "जय शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दूसरी बार किया था और नामांकन को एसीसी ...